1. वानस्पतिक पद्धति (पेड़ पौधों ) से चिकित्सा
2. कैंसर, शुगर, दमा (स्ववास्) मस्सा , आदि 29 रोगों की चिकित्सा
3. क्रपया रोगी रविवार को प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक ही पधारे
रायला के समीपस्थ स्थित मोतीबोर का खेड़ा में स्थापित किये गये श्रीनवग्रह आश्रम में प्रति रविवार को पहुंचने वाले असाध्य रोगियों के उपचार तथा उसके बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए तैयार की गई विडियो सीडी का आश्रम में आयोजित सादे समारोह में लोकार्पण किया गया। आश्रम संचालक वैद्य हंसराज चैधरी व वहां की रिसर्च टीम के प्रमुख अजय चैधरी ने लोकार्पण करके उपस्थित लोगों को इसके बारे में जानकारी दी। संचालक हंसराज चैधरी ने बताया कि यों तो आश्रम की गतिविधियां यु ट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया के जरिये लाखों लोगों तक पहुंच रही है पर असाध्य रोगों के संबंध में भ्रांतियों को दूर करने, उनके उपचार की विधि विस्तार से बताने के लिए यह सीडी रिसर्च टीम ने तैयार की है। इसमें संचालक की ओर से रोगों के बारे में जानकारी के अलावा असाध्य रोगों से लड़कर रोगमुक्त हो चुके रोगियों की स्वयं की जुबानी में भी उनकी बात को इसमें शामिल किया गया है। उल्लेखनीय आश्रम से इन दिनों 29 विभिन्न असाध्य रोगों का उपचार वानस्पतिक व आयुर्वेद पद्वति से किया जा रहा है। प्रति रविवार को यहां मरीजों का हुजूम लगता है। इसे देश में असाध्य रोगों के उपचार केंद्र की संज्ञा भी दी जा सकती है। उपचार के लिए देश विदेश से 373 प्रकार की औषधीय प्रजातियों के पौधे यहां लगे है। गत तीन वर्षो की अवधि में केंसर रोग, किडनी रोग, दमा रोग, डायबिटिज रोग सहित अन्य रोगों से हजारों रोगी ठीक हो चुके है। चैधरी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है क्यों कि देश से इनके पास आने वालों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। उनका संकल्प है कि यह आश्रम हर प्रकार के रोगों के उपचार का केंद्र बिंदू बने। हमेशा से ही आर्थिक लाभ से दूर रहने का संकल्प दोहराते हंसराज चैधरी कहते है कि उनके यहां आने वाला रोगी उनके उपचार पद्वति से ठीक हो जाता है तो उसे आत्मिक सकून मिलता है, मरीज से वो केवल इतना चाहते है कि वो भी इसी प्रकार लोगों की सेवा करें। उन्होंने अपनी पद्वति से नई पीढ़ी को पारंगत करने के लिए बाकायदा अपने यहां गुरूकुल भी प्रारंभ किया है जहां इन दिनों विद्यार्थी उनसे शिक्षा दीक्षा ग्रहण कर रहे है। चैधरी चाहते है सनातन संस्कृति का हिस्सा रही प्राचीन चिकित्सा पद्वति की ओर से सामान्य लोगों का रूझान एक बार फिर बढे। चैधरी बताते है कि उनके यहां रोपित किये गये 373 प्रकार के औषधिय पौधों से केंसर, टीबी, डायबिटिज जैसी गंभीर बिमारियों का निःशुल्क उपचार किया जाता है। दुर्लभ पत्तियों से मरीज का शर्तीया इलाज किया जाता हैं इन पत्तियों से केंसर, टीबी, डायबिटिज के अलावा दमा, टाईफाईड, ल्यूकोरिया, चर्मरोग, रेतीरोग रसौली, गठिया बाय, पाईल्स, पीलिया, साईटिका, मानसिक रोग जैसी बिमारियों का उपचार होता है। उल्लेखनीय है कि इस आश्रम में प्रत्येक रविवार को आने वाले लोगों को निःशुल्क आयुर्वेदिक जानकारियां एवं मरीजों का इलाज किया जाता है। आश्रम के संचालक हंसराज चैधरी का दावा है कि वे विगत तीन वर्षों में कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी अभियान चला रहे है। उनसे मोाबाइल 07665555755 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
sala madarchod bhut harami h ye buddha sra patient ko trpa trpa kar maar deta h ye kutta
DISCLAIMER
Go for digital does not confirm the authenticity of advertisements published on our website. User discretion is required. User must be careful while entering any financial transaction with the advertisers on gofordigitalindia.com. All financial transaction comes at your own risk. We shall not be held responsible for any possible loss, financially and personally. Company disclaims all liability therato. Go for digital follows strict uniform prices of advertisements. Please confirm official price list of our ad packages. For any assistance, Please call +91-7822-865-550.
Write your comment